AIIMS Rishikesh Recruitment 2022 | एम्स ऋषिकेश भर्ती 2022 में 76 पदों के लिए आवेदन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

AIIMS Rishikesh Recruitment 2022: एम्स ऋषिकेश (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की तरफ से 76 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो AIIMS Rishikesh Job Notification 2022 में दी गई योग्यता एवं शर्तों को पूरा करते है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन करने से पूर्व दी गई जानकारी को भलीभांति पढ़ लें ताकि फार्म भरने में कोई त्रुटि ना हो। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2022 है।

AIIMS Rishikesh Vacancy 2022 में आवेदन करने से पहले अपने पास सभी प्रकार के दस्तावेज तैयार रखें। ऑनलाइन फॉर्म भरतेे समय सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक भरें। फार्म में कोई भी त्रुटि होने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व आवेदक का ही होगा। आवश्यक दस्तावेजोंं की सूची नीचे दी गई है-

1. पासपोर्ट साइज फोटो

2. वैलिड आईडी (जैसे- आधार कार्ड पैन कार्ड आदि)

3. प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र

4. हस्ताक्षर

5. व्यवसायिक अनुभव प्रमाण पत्र

इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे विभाग का नाम, आवेदन तिथि, पदों की संख्या, पद का नाम, आवेदन की प्रक्रिया, आयु सीमा, जॉब लोकेशन तथा वेतन नीचे दी गई सारणी में प्रदर्शित किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

हम इस वेबसाइट mpbharti.in के माध्यम से प्रतिदिन आपके लिए नई नई वैकेंसी की जानकारी लेकर आते हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है कि आपतक सही सही जानकारी पहुंचाई जाए जिससे आप लोगों को फॉर्म भरने में कोई दिक्कत ना आए इसलिए कृपया सभी पाठकों से निवेदन है कि mpbharti वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें इसके अलावा आप इसे बुकमार्क करके भी रख सकते हैं।

AIIMS Rishikesh Recruitment 2022 Overview

भर्ती का नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती
वर्ष2022
आवेदन की शुरुआत 22 जनवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि22 फ़रवरी 2022
कुल पद76
पद का नाम सीनियर रेजिडेंट
जॉब लोकेशन ऋषिकेश
आयु सीमाअधिकतम 45 वर्ष
वेतनमानमैट्रिक स्तर 7 के अनुसार
आवेदनऑनलाइन
चयन प्रक्रिया अधिसूचना में दी गई शर्तों के अधीन
आधिकारिक वेबसाइटaiimsrishikesh.edu.in

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश राज्य सहकारी मर्यादित बैंक भर्ती

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल क्षेत्र में मास्टर डिग्री की उपाधि धारण करते हों इसके अलावा MCh, MDS, DM, MD, MS, MSC, PHD in biotech या इसके समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा धारक हों। शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना को चेक करें अथवा ऑफिसियल वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर विजिट करें।

चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए:

(i) स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री अर्थात। किसी मान्यता प्राप्त से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/एमडीएस/डीएम/एमसीएच
विश्वविद्यालय / संस्थान / या उसके समकक्ष योग्यता।

गैर-चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए (केवल जैव रसायन और औषध विज्ञान विभाग के लिए):

(i) उम्मीदवार के पास M.Sc./M होना चाहिए। संबंधित विषय में बायोटेक डिग्री और

(ii) पीएच.डी. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित / संबद्ध विषय में।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश द्वारा जारी किए गए नियमों एवं शर्तों के अधीन होगा अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना पढ़ें।

आयु सीमा

जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार की आयु अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। भारत सरकार के संशोधित नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के के लिए विभागीय अधिसूचना देखें।

वेतनमान

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी की गई वैकेंसी में दिए जाने वाले वेतन की बात करें तो अधिसूचना में स्पष्ट रूप से वेतन का विवरण नहीं दिया गया है हालांकि वेतन मेट्रिक लेवल 7 के आधार पर दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

नीचे दी गई सारणी में आवेदन शुल्क को दर्शाया गया है आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क न जमा करने की स्थिति में फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

General1200 INR
OBC1200 INR
SC/ST500 INR

रिक्तियों का विवरण

क्रम संख्याडिपार्टमेंट का नामपदों की संख्या अनारक्षितईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटी
1.अनेस्थिसियोलॉजी82321
2. बायोकेमिस्ट्री3111
3.कम्युनिटी और फैमिली मेड5311
4.दंत चिकित्सा और ऑर्थोडॉन्टिस्ट211
5.डर्मेटोलॉजी3111
6.E.N.T211
7.फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी211
8.सामान्य दवा211
9.सामान्य शल्य चिकित्सा73211
10. माइक्रोबायोलॉजी211
11. न्यूक्लियर मेडिसिन4211
12.प्रसूति एवं स्त्री रोग5311
13.नेत्र विज्ञान4112
14.पेडियाट्रिक्स6411
15.पैथोलॉजी / लैब मेडिसिन211
16.फार्माकोलॉजी11
17.फिजियोलॉजी11
18.साइकेट्री11
19.रेडियो निदान321
20.रेडियो थेरेपी4211
21.आधान मेड & रक्त बैंक33
22.ट्रामा और इमरजेंसी (इमरजेंसी मेडिसन)41111
23.ट्रामा और इमरजेंसी (ट्रामा सर्जरी)22

यह भी पढ़ें- दिल्ली पोस्टल सर्कल भर्ती

आवेदन की प्रक्रिया

इस परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे, आवेदन सिर्फ विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही लिए जाएंगे। कृपया आवेदन करते समय अपनी जानकारी को सही-सही अंकित करें और फाइनल सबमिट करने से पहले पूरे फॉर्म की एक बार जांच अवश्य कर लें। आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

1. सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

2. ‘Register Now’ बटन पर क्लिक करें।

3. अब कैटेगरी के सामने लिखे Apply Now विकल्प पर क्लिक करें।

4. मांगी गई बेसिक डीटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

5. आवेदन शुल्क जमा करें।

6. अब अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें।

7. एक बार फिर से फॉर्म को चेक करें अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो अभी सही कर लें।

8. फॉर्म को फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Online application LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Join Our TelegramClick Here

अगर आपको AIIMS Rishikesh Recruitment 2022 की यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में इस वैकेंसी को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। फ्री स्टडी मैटेरियल प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूलें। पूरी जानकारी पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment