Domicile Certificate क्या होता है ? कैसे बनवाये? Domicile Certificate in Hindi

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Domicile Certificate या Residential Certificate को हिंदी में अधिवास प्रमाण पत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है।

ये लगभग हर उस व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है जो किसी सरकारी संस्थान से जुड़ा है या जुड़ने जा रहा है।

मूल निवास प्रमाण पत्र या अधिवास प्रमाण पत्र यानी कि Domicile Certificate या Residential Certificate क्या है? इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे बनवाते हैं। पूरी प्रक्रिया आज हम आपको बताने जा रहे हैं। पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें।

यह भी पढ़ें- Migration Certificate Kya Hota Hai?

यह भी पढ़ें- आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?

Domicile Certificate क्या है? Domicile Certificacte in Hindi

डोमिसाइल सर्टिफिकेट या रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट को अधिवास प्रमाण पत्र या मूल प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है। यह अक्सर उन व्यक्तियों को आवश्यक होता है जिन्हें किसी सरकारी संस्थान से जुड़ना होता है।

विशेषकर इसकी आवश्यकता सरकारी नौकरी के फॉर्म या जॉइनिंग के वक़्त पड़ती है।

Domicile certificate या निवास प्रमाण पत्र से उस व्यक्ति विशेष का स्थायी निवास पता चलता है।

और यह उसका प्रमाण होता है कि वह व्यक्ति विशेष 15 सालों से उस निवास पर रह रहा है।

Important Documents For Applying Domicile Certificate in Hindi

Domicile Certificate in Hindi यानी कि मूल निवास प्रमाण पत्र या अधिवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई करते समय कौन – कौन से ज़रूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। इसकी जानकारी हम आपको साझा कर रहे हैं। ये दस्तावेज आपके पास होने ही चाहिए। तभी आप डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाण पत्र) के लिए आवश्यक दस्तावेज

निवास प्रमाण पत्र ( Domicile Certificate in Hindi) बनवाते समय निम्न दस्तावेज (Documents) आपके पास होना आवश्यक है: Domicile Certificate Banane ke liye Document.

  • Adhar Card
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • Electricity Bill
  • Passport Size Photo

आपको इतने डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी करवा के ले जाना होगा। और अगर ऑनलाइन अप्लाई करना है तो स्कैन करवाना होगा। फोटोकॉपी का खर्च डेढ़ से दो रुपए प्रति पेज आएगा। जबकि स्कैन का खर्च अधिक लगेगा, 10 RS तक।

Domicile Certificate दो तरीके से अप्लाई किया जा सकता है: ऑनलाइन और ऑफलाइन।

Online Domicile Certificate Apply करने का तरीका – Step by Step Guide

Online Apply For Domicile Certificate in Hindi मतलब कि मूल निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के सरकारी पोर्टल पर जाना होगा। ध्यान रहे यह हर राज्य के लिए अलग है यदि आप उत्तर प्रदेश से है तो आपको Edistrict.up.nic.in पर जाना है। यदि आपको अपने राज्य के पोर्टल के बारे में नहीं पता तो आप गूगल पर Domicile Certificate के आगे अपने राज्य का नाम दे सकते है जिस से आपको पोर्टल का लिंक मिल जायेगा।
  • पोर्टल पर जा कर आपको यहाँ अपना नया खाता बनाने की जरूरत होगी जिसके बाद आप आगे बढ़ सकते है।
  • खाता बनाने के बाद Domicile Certificate सर्च करें।
  • जिसके बाद आपके समक्ष Domicile Certificate Form आ जायेगा। जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी ठीक प्रकार और ध्यान से भरनी है।
  • Domicile Certificate Form भरने के बाद उसमे मांगे गये दस्तावेज सलंग्न करें और फीस भरें।
  • सभी जानकारी और फीस के बाद आपका प्रोसेस पूरा हो चूका है. इसके बाद अब आपको 15 दिन का इन्तेजार करना होगा जिसके बाद ही आप अपना Domicile Certificate ऑनलाइन डाउनलोड कर पायेगे। (Domicile Certificate Kaise Nikale)

अगर आपका डोमिसाइल सर्टिफिकेट रिजेक्ट हो जाता है तो आप यही प्रक्रिया पुनः अपने डैशबोर्ड में जाकर कर सकते हैं। बस आपको अपना जिला सही सही भरना है वरना आपको आगे समस्या आ सकती है।

Offline Domicile Certificate Apply कैसे करें ( Domicile Certificate Kaise Nikale)

ऑफलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट का आवेदन करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप समस्त आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी डिजिटल सेवा केंद्र चले जाइये। और वहाँ उनसे कहकर आवेदन करवा लीजिये। यह भी एक बेहतर तरीका है। यह तरीका अब तब आजमा सकते हैं जब आप निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम न हों। या आपको कोई समस्या आ रही हो।

दोस्तों उम्मीद है Domicile Certificate kya hai ? (Domicile Certificate in Hindi) , डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनवाये? (Domicile Certificate Kaise Nikale),ऑनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate banane ke liye document) या ऑफलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट (ऑफलाइन निवास प्रमाण पत्र आवेदन) कैसे करें आपको समझ आ गया होगा।

Leave a Comment